फरीदाबाद: आईपीएल मैच में सट्टा लगाते पांच आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। राजस्थान-लखनऊ आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाने व लगवाने वाले पांच आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 41,500 रुपये, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फॉई बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत (31) निवासी सेक्टर-17, चरनजीत (48) निवासी सेक्टर-85, हितेश (36) निवासी एनआईटी 1 नम्बर, दिलीप (48) निवासी एनआईटी 5 नम्बर और रोविन (32) निवासी एनआईटी-1 के रहने वाले हैं। अपराध शाखा टीम ने आरोपियों को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 85 पुनित के किराए के मकान से काबू किया। आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में जुआ एक्ट की धाराओं में के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।