फरीदाबाद: इनवर्टर की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 मई (हि.स.)। इनवर्टर की दुकान से बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से तीन बैटरी, दो इंवेटर तथा 10000 रुपये नगद बरामद किए है। पहले तीन आरोपी गिरफ्तार कर आठ बैटरी व एक इंवेटर बरामद किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमचन्द गांव मोहना बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अप्रैल माह में गांव छायंसा की इंवेटर बैटरी की दुकान से इंवेटर व बैटरी की चोरी की थी। आरोपी प्रेमचन्द को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से छायंसा बस स्टैण्ड से चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान, आरोपी के घर से 3 बैटरी, 2 इंवेटर व 10000/-रु नगद बरादम हुऐ है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने 4 नई बैटरी व चार पुरानी बैटरी किसी रास्ते में जाते हुए कबाड़ वाले को 30000/-रु में बेच दी थी। आरोपी के अन्य साथियों को अपराध शाखा टीम ने अपने पहले ही गिरफ्तार कर 8 बैटरी व 1 इंवेटर बरामद कर लिया है। पहले गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी गुरुवेन्द्र छायंसा, आरोपी सुरजीत मोहना तथा आरोपी अजय मोहना शामिल है, जो तीनों आरोपी जेल में बंद है। आरोपी प्रेम चन्द को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।