फरीदाबाद : देसी शराब की 1056 बोतलों सहित आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : देसी शराब की 1056 बोतलों सहित आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : देसी शराब की 1056 बोतलों सहित आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 10 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मांगर पुलिस चौकी ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी शराब की 1056 बोतलें बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बब्लू (37) वासी गांव खेडा कोरई जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल में डीएलएप फेज 3. गुरुग्राम का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस चौकी मांगर इंचार्ज सतीश कुमार की टीम ने नाका लगाकर आरोपी को चेकिंग के दौरान यूनाईटिड पैट्रोलियम पम्प के पास से गाडी में शराब की बोतल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 1056 देशी शराब मार्का रसीला संतरा की बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना धोज में शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को फरीदाबाद से खरीद कर दिल्ली में पैसे कमाने के लालच में स्पलाई करता है। आरोपी पर पूर्व में गुरुग्राम में भी शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story