फरीदाबाद: दो लाख की शराब सहित पिकअप को पुलिस ने पकड़ा
फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पेनी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में मंगलवार को एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश की टीम ने एक आरोपी को अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है, जो फरीदाबाद के आनंगपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर नाका लगाकर गांधी कॉलोनी से भगत सिंह चौक आ रही पिकअप गाड़ी को रोककर चेक किया, तो उसमें से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इसमें से 10 पेटी रॉयल गोल्ड लेबल, 5 पेटी जैक डेनियल तथा 5 पेटी लंदन ड्रायजिन की शामिल थी। शराब की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ एनआईटी थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज करके आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि यह शराब वह कहां से और किसके लिए लेकर आया था तथा मामले में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की धरपकड़ कर जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।