फरीदाबाद: अवैध हथियारों सहित दो युवकों को पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद, 21 मई (हि.स.)। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक सब्जी विक्रेता है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरा युवक हवाबाजी के लिए उक्त हथियार को खरीदकर लाया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी रफीक उर्फ कन्नी(22) गांव धौज का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी रफीक उर्फ कन्नी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से तिगांव रोड अम्बेडकर चौक बल्लबगढ़ के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड पर किसी अनजान व्यक्ति से 5000 रुपये में हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा है।
दूसरे मामले में अपराध शाखा सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशिक उर्फ दत्तू (24) न्यू राजीव कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है। आरोपी को तिगांव मंडी के पास से काबू किया गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उस पर पूर्व में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और लडाई-झगडे के 4 मुकदमें थाना डबुआ, सुरजकुण्ड, सारन में दर्ज हैं, जिसके लिए आरोपी देसी पिस्तौल को अपने दोस्त से लेकर आया था। आरोपी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी पूर्व के मुकदमों में जमानत पर चल रहा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।