फरीदाबाद: ऑपरेशन आक्रमण अभियान अवैध हथियार सहित आठ आरोपी पकड़े

फरीदाबाद: ऑपरेशन आक्रमण अभियान अवैध हथियार सहित आठ आरोपी पकड़े
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: ऑपरेशन आक्रमण अभियान अवैध हथियार सहित आठ आरोपी पकड़े


फरीदाबाद, 24 जून (हि.स.)। ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने अलग-अलग स्थान से आठ आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव निवासी शास्त्री कॉलोनी, महेंद्र उर्फ अरविंद निवासी गांव भूपानी, राहुल निवासी मितरोल पलवल, निर्भय निवासी सेक्टर 37, तनुज उर्फ नोनू निवासी एसजीएम नगर, सूरज निवासी तिलपत, मुस्तकीम उर्फ माऊ निवासी धोज तथा चंदन निवासी तिलपत का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30, सेक्टर-85, सेक्टर-65, सेक्टर-17, ऊंचागांव, बॉर्डर, डीएलएफ, एनआईटी ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 8 देसी कट्टे बरामद किए गए। आरोपी यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story