फरीदाबाद: लोगों में भय बनाने के लिए आगरा से खरीदा देसी कट्टा, गिरफ्तार
आरोपी पर कर्नाटक में भी दर्ज है चोरी का मुकदमा
फरीदाबाद, 2 जून (हि.स.)। लोगों में भय बनाने के लिए आगरा से छह हजार रूपए में देसी कट्टा खरीदकर लाए एक शख्स को रविवार को अपराध शाखा सेक्टर-48 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर कर्नाटक में भी एक चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल शाहू वासी गांव छुटका लोहर जिला आरा बिहार, हाल सेक्टर-21-डी एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कोडी कॉलोनी एन आई टी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में थाना एनआईटी में चोरी का मुकदमा तथा कर्नाटक में भी एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी देसी कट्टे को वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए आगरा में किसी अनजान व्यक्ति से 6000 में खरीद कर लाया था। मारुति को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।