फरीदाबाद:लोगों में भय बनाने के लिए लाया देसी कट्टा, पुलिस ने दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:लोगों में भय बनाने के लिए लाया देसी कट्टा, पुलिस ने दबोचा


फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में देसी पिस्तौल सहित एक युवक को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ खबरी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के गांव कनहोली का और वर्तमान में वह नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा है। पुलिस ने शनिवार उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हुड्डा ग्राउंड सेक्टर-48 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी पिस्तौल को वह अपने गांव से आते समय रेलवे स्टेशन पर किसी अनजान व्यक्ति से सात हजार रुपए में वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी के मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story