फरीदाबाद : अवैध हथियार के मुकदमे में 19 साल से फरार आरोपी पीओ गिरफ्तार

फरीदाबाद : अवैध हथियार के मुकदमे में 19 साल से फरार आरोपी पीओ गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अवैध हथियार के मुकदमे में 19 साल से फरार आरोपी पीओ गिरफ्तार


फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस चौकी सिकरोना प्रभारी प्रदीप मोर की टीम ने 19 वर्ष से अवैध हथियार के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम, पता रशीद उफऱ् सुक्खा निवासी गांव टीकरी खेड़ा धौज है।

वर्ष 2005 के सदर बल्लबगढ़ थाने में दर्ज मुक़दमें में वह फरार हो गया था। आरोपी को जिसे 2012 में भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को 16 अप्रैल को टिकरी गाँव से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास तथा फरीदाबाद में रेता चोरी का एक-एक मामला पहले से दर्ज है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा वर्ष 2012 में दिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था इसके बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story