फरीदाबाद में दो उद्योगपतियों के घर आयकर विभाग का छापा

फरीदाबाद में दो उद्योगपतियों के घर आयकर विभाग का छापा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में दो उद्योगपतियों के घर आयकर विभाग का छापा


-संस्थानों को भी खंगाला, टीम ने शहर में कुल 15 ठिकानों पर दी दबिश

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े उद्योगपतियों के घर और संस्थानों पर छापे मारे। विभाग के अधिकारियों ने शहर में कुछ 15 ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि, इस कार्रवाई का कारण और बरामदगी की जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के नेहरू ग्राउंड और सेक्टर-15 के साथ कई स्थानों पर सुबह 7 बजे ही आयकर विभाग की टीम पहुंच गई थी और दिनभर छापे मारे। जांच का सिलसिला चलता रहा। फरीदाबाद के सेक्टर-15 में 2 बड़े कारोबारियों, जिनमें मेटल ट्रेडिंग कंपनी के पीएल गुप्ता और ज्योति स्ट्रिप कंपनी के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू शामिल हैं, के यहां दबिश दी गई। दोपहर 2 बजे तक आयकर विभाग की कार्रवाई चलती रही। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story