फरीदाबाद : आपसी मनमुटाव में दंपति ने जहर निगल की आत्महत्या

फरीदाबाद : आपसी मनमुटाव में दंपति ने जहर निगल की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : आपसी मनमुटाव में दंपति ने जहर निगल की आत्महत्या


फरीदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। नवादा गांव में अज्ञात कारणों के चलते पति-पत्नी ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी और दोनों में मनमुटाव रहता था।

घटना को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है। दोनों के शवों को पोस्मार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के अनुसार नवादा के रहने वाले मनवीर ने बताया कि अरुण और शीतल की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। अरुण के पिता की 2010 में मृत्यु हो चुकी है, तब उनके तीन बच्चे अरुण, तरुण और एक बेटी सपना सभी छोटे थे। तीनों को उन्होंने ही पाल पोषकर बड़ा किया था और सभी की शादी भी उन्होंने ही करवाई थी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एक बजे उनके भतीजे अरुण ने उन्हें जगाया और बताया कि तरुण और शीतल दोनों उल्टियां कर रहे हैं। इसके बाद वह जब उनके पास पहुंचे तो दोनों के मुंह से सल्फास की गोली खाने की गंध आ रही थी।

इसके बाद आनन-फानन में दोनों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग ले जाने के लिए रेफर कर दिया। वह दोनों को ईएसआई अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान अरुण ने सुबह चार बजे दम तोड़ दिया वहीं शीतल को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल से पार्क हॉस्पिटल सेक्टर-11 के लिए रेफर किया गया, शीतल ने शनिवार दोपहर एक बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच अधिकारी हरविंदर ने बताया कि मृतक अरुण के भाई तरुण के मुताबिक पति पत्नी में आपस में मनमुटाव रहता था। इसके चलते दोनों ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा िलया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिए गए है। मामले में धारा 174 के तहत कार्यवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story