फरीदाबाद : पति ने पहले खिलाई मिठाई फिर गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद : पति ने पहले खिलाई मिठाई फिर गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पति ने पहले खिलाई मिठाई फिर गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट


फरीदाबाद, 17 जून (हि.स.)। नगर के सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट्स में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हाे गया। हत्या करने से पहले आरोपित पति ने उसे अपने हाथों से मिठाई खिलाई और फिर उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव जंगवाली का निवासी मुबारक खान सेक्टर 56 आशियाना फ्लैट्स के फ्लैट नंबर 560 में अपनी पत्नी खैरूना के साथ पिछले कई वर्षों से रह रहा था मुबारक खान के चार बच्चे हैंए जिनमे तीन बेटियां एक बेटा है। पड़ोसी महिला सीमा के मुताबिक खैरुना का पति मुबारक खान एक ट्रक ड्राइवर है। वह अक्सर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शराब के नशे में मारपीट किया करता था। सीमा ने बताया कि उसके बच्चे अपने ही पिता को देखकर इधर-उधर दूसरों के घरों में छिप जाया करते थे। कई बार तो उन्होंने और उनके पड़ोसी खैरुना के बच्चों को रात में सहारा देते थे और अपने घर में सुला देते थे। सीमा के मुताबिक घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब दूधिया दूध लेकर खैरुना के घर देने के लिए आया था, लेकिन किसी ने जब दरवाजा नहीं खोला। इस पर दूधिया ने आसपास के लोगों को उसकी जानकारी दी। इसके बाद वह और उनके साथ अन्य पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो किसी की आवाज नहीं आई। जिसके बाद दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से खेलने के खटखटाया तब बच्चों ने उसका गेट खोला और फिर दूसरे कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि खैरूना मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी। जिसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। मृतका खैरूना के बच्चों ने बताया कि रात को उनका पिता मिठाई लेकर आया था। लगभग 12 और 1 बजे का समय था, बच्चों ने पिता की लाई मिठाई नहीं खायी थी, लेकिन खैरूना ने पति की लाई मिठाई खा ली और फिर उसे नींद आने लगी। वह अपने कमरे में सो गई और बच्चे दूसरे कमरे में चले गए। सीमा के मुताबिक बच्चों का कहना है कि उसके पिता ने ही उनकी मां की गला दबाकर हत्या की और फरार हो गया है।

थाना सेक्टर 58 एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह हत्या की जानकारी मिलने पर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम में बुलाई गई। फिलहाल आरोपी पति फरार है। जिसे पकडऩे के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story