फरीदाबाद: तिमंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग हुआ जख्मी

फरीदाबाद: तिमंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग हुआ जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: तिमंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग हुआ जख्मी


फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को एसजीएम नगर में एक तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग मलबे के नीचे दबने से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान में दाखिल करवाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।

घायल माईचंद के पड़ोसी ब्रह्मजीत ने बताया कि बिल्डिंग में नीचे दुकान बनी हुई है बिल्डिंग के मालिक प्रेम सिंह कुछ काम करवा रहे थे, तभी उन्हें अंदाजा हो गया कि बिल्डिंग में कुछ नुकसान हुआ है और यह बिल्डिंग गिर सकती है, जिसके चलते उन्होंने बिल्डिंग के ऊपर रह रहे किराएदारों को मकान खाली कर चले जाने के लिए कहा था और वह लोग मकान खाली करके नीचे आ चुके थे और रविवार रात को तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। किराएदार माईचंद नीचे दब गए तो लोग ऊपर फंस गए। बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। थाना एसजीएम नगर एसएचओ राजेश बागड़ी ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू आप्रेशन शुरू किया, लेकिन मलबे के नीने किसी के दबे होने की बात सामने नहीं आई। एक घायल को पड़ोसी पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे। मकान मालक अपनी तीन मंजिला मकान के नीचे बनी दुकानों का काम करा रहा था, उसी दौरान मकान में दरार आ गई थी, मकान गिरने की आशंका के चलते इसे पहले ही खाली करा लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story