फरीदाबाद : घराें में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, सामान बरामद
फरीदाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पिंटू(29) और रिक्की कुमार(18) का नाम शामिल है आरोपी पिंटू मूल रुप से बिहार तथा रिक्की कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अब दोनों गांव सिही में किराए पर रहते है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सेक्टर-8 सूरदास पार्क एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर व एक एलईडी व एक सीडी प्लेयर बरामद हुए है।
आरोपी सामान को बेचने के लिए आए थे। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सामान को सेक्टर-10 के एक घर से चोरी किया था। जिसमें आरोपियो ने 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर, एलईडी टीवी व सीडी प्लेयर व पानी की टूटी चोरी की थी। आरोपियो ने पानी की टूटी किसी व्यक्ति को बेच दी थी। दोनों आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। आरोपियो ने चोरी की वारदात को अपने शौक पूरे करने के लिए किया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।