फरीदाबाद: घरों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

फरीदाबाद: घरों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: घरों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा


फरीदाबाद, 18 जून (हि.स.)। अपराध शाखा डीएलएफ ने घरों में चोरी करने वाले, चोरी का सामान खरीदने वाले चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 57 हजार की नगदी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप बिहार के पटना एरिया का, फिलहाल फरीदाबाद के पल्ला एरिया में ,आरोपी अवनीश फिरोजाबाद गांव चांडका , आरोपी रितु मूल रूप से बिहार का तथा वर्तमान में नोएडा का, आरोपी क्रिश्चियन और कृष्णा फिरोजाबाद का रहने वाला है। आरोपी कुलदीप और रितु को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपी अवनीश और कृष्ण को फिरोजाबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी कुलदीप और रितु चोरी करने की वारदात तो को अनजाम देते हैं। आरोपी कृष्ण सुनार है। आरोपी अवनीश ने चोरी का समान कमीशन पर बिकवाया था। पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों से 1,57,000 नगद बरामद किए गए हैं। पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 2,34,500 रुपए नकद बरामद किए जा चुके हैं। आज पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story