फरीदाबाद : हाइवे की ग्रिल से टकराया ट्रक, चार किमी लगा जमा
फरीदाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में नीलम चौक अजरोंडा मेट्रो स्टेशन के सामने सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। सूचना यह है कि गुरुवार को ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था और माल से भरा हुआ था। टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ था। जिस वजह से पूरी ग्रिलिंग भी टूट चुकी है। लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम इस वजह से लग गया। हुआ है। ट्रैफिक पुलिस की मदद से जाम को खुलवाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को भी हाईवे से क्रेन की मदद से साइड किया। ड्राइवर को कोई भी चोट नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।