फरीदाबाद: नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के साथ रोजगारपरक भी: बण्डारू दत्तात्रेय

फरीदाबाद: नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के साथ रोजगारपरक भी: बण्डारू दत्तात्रेय
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के साथ रोजगारपरक भी: बण्डारू दत्तात्रेय


महामहिम राज्यपाल ने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के रजत जयंती समारोह में की शिरकत

फरीदाबाद,10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में देश में पहली बार तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है। यह भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है। वे रविवार को पाली स्थित ओम योग संस्थान के रजत जयंती समारोह में बेटर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस नई शिक्षा नीति में देश के भावी कर्णधारों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि वे अब अपनी ही मातृभाषा में एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस,बी.टैक, एम.टैक, बी.एड, इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा सरलता से हासिल कर सकेगें। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन हम चाहते हैं कि मेरे देश और प्रदेश का युवा वर्ग केवल मात्र नौकरियों के पिछे दौडऩे की बजाए दूसरों को नौकरी देने वाला सशक्त और सामर्थ उद्यमी बने। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन योग परंपरा का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है । दुनिया के सभी देशों ने योग को अपनाया है और उसको आत्मसात भी किया है । ओउम योग संस्थान ट्रस्ट जैसे संस्थानों का इस योग परंपरा को पूरे विश्व में पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के आन्दोलन को दिशा और नेतृत्व देने वाले सभी आर्य समाजी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य थे। उन्होंने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की आज 200वी जयंती पर सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। ओउम योग संस्थान ट्रस्ट के योगाचार्य औमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए चिन्तन और मनन करने से साकारत्मक दृष्टिकोण का भाव मिलता है। इस अवसर पर नए वैवाहिक जोङो को भी विवाह करने पर आशीर्वाद दिया गया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भारतीय संस्कृति से मेहमानों का स्वागत किया। वहीं योगाचार्य औमप्रकाश द्वारा मेहमानों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। रजत जयंती समारोह में स्वामी रामदेव की माता गुलाब देवी, योग गुरु बाबा रामदेव, ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज ओमप्रकाश महाराज, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, भाजपा नेता अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story