फरीदाबाद: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
फरीदाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-21 में मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ पर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के उल्टे हाथ पर सर्जिकल ब्लेड से एमआरआर लिखा हुआ है था वहीं उसकी जेब में तीन सर्जिकल ब्लेड भी थे। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया।
मृतक की पहचान भारत कालोनी के रहने वाले शिव कुमार (26) के रूप में हुई है। उसकी जेब से एक विजिटिंग कार्ड मिला था, पुलिस ने उक्त नंबर पर कॉल की तो वह उसके पड़ोसी गोपाल का नंबर था। गोपाल ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है, शिव कुमार ने कुछ दिन पहले टैक्सी बुक कराई थी। शिव कुमार ने भाई रोहित ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था, वह पहले भी घर से चला जाता था। हालांकि उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। वह मामा की लडक़ी मधु से प्यार करता था। जीआरपी के थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया से मामलला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।