फरीदाबाद : नाली में गिरने से हुई ढाई साल की बच्ची की मौत
फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। हीरापुर में शनिवार को ढाई साल की बच्ची की नाली में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवा दिया। महिला ने रजनी ने बताया कि आज वह अपने दूसरे बच्चों को स्कूल से लेने के लिए गई थी, बेटी कनक खेलते हुए घर के पास तीन फीट गहरी नाली में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
पिता मनोज ने बताया कि पहले भी इस नाली में गिरने से दो बच्चे जख्मी हो चुके है। समय रहते उन्हें बचा लिया गया था, आज तीसरा हादसा उनकी बेटी कनक के साथ हुआ है, जिसकी जान चली गई। पंचायत मेम्बर सोनू ने बताया कि पिछले लंबे समय से गांव के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है, जिसके चलते न तो नालियों की सफाई हो रही है और न ही गलियों में झाडू लग रही है। गांव का तालाब पूरी तरह से कूड़े से अटा पड़ा है और गांव की सरपंच प्रभा देवी काे इसके बारे में कोई परवाह नहीं है। दूसरे पंचायत मेम्बर गिरिराज ने बताया कि सरकार की ओर से पंचायत को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है, जिसके चलते नालियां खुली हुई है, सफाई कर्मचारी अपने वेतन और स्थाई लेटर की मांग को लेकर हड़ताल पर है। सरकार की तरफ से पैसा न मिलने के चलते गांव में विकास कार्य भी रूके हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।