फरीदाबाद: गौ तस्करी व हत्या के प्रयास में भगौड़ा आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: गौ तस्करी व हत्या के प्रयास में भगौड़ा आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: गौ तस्करी व हत्या के प्रयास में भगौड़ा आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 29 मई (हि.स.)। गौ तस्करी व हत्या के प्रयास के मुकदमें में भगौड़े आरोपी को पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जमशेद(45) गांव टीकरी खेड़ा का रहने वाला है।

आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना इंचार्ज प्रदीप मोर ने की टीम ने वर्ष 2010 से गौ तस्करी के समय हत्या के प्रयास के मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2008 में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी को कोर्ट के द्वारा वर्ष 2010 में पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर रेड की थी। जहां पर पता चला की आरोपी तिहाड जेल में बंद है। आरोपी के संबंध में तिहाड जेल से जानकारी लेने पर पता चला की आरोपी वर्ष 2014 के हत्या, हत्या के प्रयास, लूट के थाना पुल प्रहलादपुर दिल्ली तिहाड जेल में बंद है। जिसको पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story