फरीदाबाद: बुढिया नाले से यमुना के जरिए फरीदाबाद से जुड़ेंगे नोएडा व गाजियाबाद
फरीदाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ने वाली एफएनजी परियोजना पर जल्द काम शुरू किया जाने वाला है, क्योंकि अब जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा है, लेकिन अब तक इस परियोजना पर काम पूरा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के हिस्से में काम करने के लिए ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य फरीदाबाद को नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ने का है। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने की शुरुआत में ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसकी टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया था और अब टेंडर खोले गए हैं। सात कंपनियों ने टेंडर भरे हैं और अब एक महीने में प्रक्रिया को पूरी कर कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा और इसके बाद लगभग 6 महीने में डीपीआर को तैयार किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट उच्च विभाग को भेजी जाएगी और इसके बाद ही कार्य शुरू होगा। बताया जा रहा है कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89 के मास्टर रोड से गांव लालपुर से गुजरते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 167 ए से 168 तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। बताया जा रहा है कि गांव लालपुर में बुढिया नाले और यमुना नदी पर सिक्स लेन का पुल बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर नोएडा की तरफ काफी काम हो चुका है लेकिन फरीदाबाद से कनेक्टिविटी पर अभी ज्यादा काम नहीं हो पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।