फरीदाबाद : दस किलो गांजा सहित दो आरोपी हुए गिरफ्तार
बिहार से आए थे आरोपी गांजा सप्लाई करने
फरीदाबाद,11 मई (हि.स.)। बिहार से गांजा तस्करी करने के लिए फरीदाबाद आए दो तस्करों को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामबाबू सिंह(32) और भूल्लू कुमार(24) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बिहार के छपरा जिले के रहने वाले है।
अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियों को गुप्त से प्राप्त सूचना से सेक्टर-29 पुल के पास फरीदाबाद एरिया से काबू किया है। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनसे 10.190 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खेडी पुल में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिहार में किसी व्यक्ति के गांजे को फरीदाबाद में स्पलाई के लिए आए थे। जिसने रास्ते के खर्च के लिए 5000/-रु व एक चक्कर के 5000/-रु के नाम पैसे दिए हैं। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। दोनों आरोपियों को मुकदमे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमनचन्द्रमोहन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।