फरीदाबाद पुलिस ने गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच प्रभारी जोगिंदर सिंह व उनकी टीम में नशा तस्करी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम तथा ताहिर का नाम शामिल है जो दिल्ली के जैतपुर इलाके के रहने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को सिटी बल्लभगढ़ एरिया से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 5.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए इसके पश्चात आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति से यह गांजा खरीदकर लाते हैं और दिल्ली एनसीआर एरिया में इसे बेचते हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ताहिर के खिलाफ लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जेल जा चुका है। मामले में गहनता से पूछताछ करने तथा फरार चल रहे उनके साथी की धरपकड़ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।