फरीदाबाद: गांजा तस्करी में पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 9 जुलाई (हि.स.)। गांजा तस्करी के मुकदमे में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी पीओ को अपराध शाखा सेक्टर-17 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विजय उर्फ बिरजू है, जो उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है। अक्टूबर 2017 में सराय थाने में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था।
पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया था। बाद में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी तारीख पर अदालत से गैर हाजिर रहने लगा। आरोपी को अक्टूबर 2019 में अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था जिसकी धरपकड़ का प्रयास लगातार जारी था परंतु आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गौतम बुध नगर में सेक्टर 128 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / Sanjeev Sharma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।