फरीदाबाद : जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 मई (हि.स.)। पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मेें सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार 400 रूपए की राशि बरामद कर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद, आरिफ, शाहिद, सुरेंद्र तथा मकसूद शामिल हैं। आरोपियों को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड कर जुआ खेलते हुए काबू किया। आरोपियों से मौके पर ताश और 60400 नगद बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।