फरीदाबाद : झगड़े के दौरान हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : झगड़े के दौरान हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। झगड़े के दौरान हत्या के मामले में डबुआ थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में दीपक निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पानी को लेकर रामसागर पक्ष के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े में उसके पिता लक्ष्मण को चोटें लगी तथा लगी चोटों के कारण शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बताया कि माह अक्टूबर में नितिन के साथ पानी को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान नीतिन के परिवार वाले भी आ गए थे जो झगड़े में नितिन के पिता लक्ष्मण को चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए से भागा हुआ था। आरोपी पूछताछ के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले में आरोपी अर्जुन, राम सागर व राकेश उर्फ गोलु को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story