फरीदाबाद पुलिस के चार इंस्पेक्टर पदोन्नति प्राप्त कर बने डीएसपी

फरीदाबाद पुलिस के चार इंस्पेक्टर पदोन्नति प्राप्त कर बने डीएसपी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद पुलिस के चार इंस्पेक्टर पदोन्नति प्राप्त कर बने डीएसपी


-पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पदोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारियों के कंधे पर लगाया स्टार

फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस के 4 इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर डीएसपी बने हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पदोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों को सितारा लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पदोन्नति पाने वालो में इंस्पेक्टर भारतेंद्र कुमार, मदन सिंह, सुदीप सिंह और शैलेंद्र सिंह का नाम शामिल है जो अब पदोन्नति प्राप्त कर डीएसपी बन चुके हैं। चारो पुलिस अधिकारियों ने वर्ष 2003 में बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस विभाग ज्वाइन किया था।

एसीपी भारतेंद्र कुमार जिला महेंद्रगढ़ झिगवान गावं के रहने वाले है। थाना सेक्टर 58 में थाना प्रबंधक ओर आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल प्रभारी रह चुके है।अभी पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात है। एसीपी मदन सिंह जिला रेवाड़ी मोतलां खुर्द गांव के रहने वाले। मदन सिंह वर्ष 2019 में आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी में बतौर इंचार्ज तैनात थे अभी वह आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल में इंचार्ज की भूमिका निभा रहे है। एसीपी सुदीप सिंह गाँव जांडवाला फतेहाबाद के रहने वाले है। वह थाना कोतवाली, मुजेसर, सिटी बल्लभगढ़, आदर्शनगर व क्राइम यूनिट-56 फऱीदाबाद के इंचार्ज रह चूके है। बेहतर सर्विस रिकॉर्ड, कार्य दक्षता और कुशल व्यवहार के आधार पर वर्ष 2021 में फरीदाबाद से डेपुटेशन पर विदेश मन्त्रालय में सिलेक्शन हुआ था। वर्तमान में भारतीय दूतावास, बीजिंग चाईना मे अपनी सेवायें दे रहे हैं।

शैलेंद्र सिंह जिला दादरी के रहने वाले हैं इनके पिता अतर सिंह अहलावत वर्ष 1996 में बतौर एसएसपी फरीदाबाद रह चुके हैं। एसीपी शैलेंद्र सिंह के छोटे भाई विकास दिल्ली में अधिकारी है। चारो पुलिस अधिकारियों ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं और उन्हें कई वर्षों का अनुभव रहा है जिसकी बदौलत उन्होंने अपने कर्तव्य को बेहतरीन ढंग से निभाया।

पुलिस आयुक्त ने उक्त पुलिस अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कड़ी तपस्या और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ी है इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story