फरीदाबाद : जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार,नगदी बरामद

फरीदाबाद : जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार,नगदी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार,नगदी बरामद


फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। थाना पल्ला प्रभारी की टीम पुलिस चौकी नवीन नगर में जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीन, प्रदीप कुमार, सागर कुमार व अमित कुमार का नाम शामिल है। चारों आरोपी आसपास के रहने वाले हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज अमरजीत ने टीम के साथ गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके ओम एनक्लेव पार्ट 1 से चार आरोपी को काबू किया गया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 12000 नगद व जोड़ी ताश बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ खेलने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story