फरीदाबाद में किसानों ने केजीपी एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम

फरीदाबाद में किसानों ने केजीपी एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में किसानों ने केजीपी एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम


फरीदाबाद,19 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के मोहना से होकर गुजर रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से किसान मोहना के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सोमवार को उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने मोहना और आसपास के गांव के किसानों के साथ केजीपी एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। जाम की खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

चंदावली के पास से होकर गुजर रहे मोहना होते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट तक है। किसानों की मांग है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए मोहना के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट बनाया जाए ताकि फरीदाबाद की लोगों को भी इस ग्रीन एक्सप्रेसवे का फायदा मिल सके। स्थानीय किसान राहुल तंवर और धरना संचालक देवी सिंह लांबा ने बताया कि कई महीने पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पनहेरा गांव में आने पर किसानों ने उनसे ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास कट बनवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें कट बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कट नहीं दिया गया।किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस पर कुछ देर का सांकेतिक रूप से जाम कर धरना दिया और चेतावनी दी की यदि 3 मार्च तक इस ग्रीन एक्सप्रेस वे पर कट नहीं दिया गया, तो किसान केजीपी को पूर्ण रूप से धरने पर बैठकर बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। किसानों ने लगभग आधे घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम रखा। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर जाम खुल सका।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story