फरीदाबाद : फूड एंड सेफ्टी विभाग ने लिए घेवर के सैंपल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : फूड एंड सेफ्टी विभाग ने लिए घेवर के सैंपल


फरीदाबाद : फूड एंड सेफ्टी विभाग ने लिए घेवर के सैंपल


फरीदाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद जिला में मंगलवार को फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने तिगांव स्थित मुकेश मिष्ठान भंडार नामक मिठाई की दुकान पर छापेमारी करते हुए घेवर की मिठाई के सैंपल लिए है। गौरतलब है कि गत दिवस इसी दुकान की घेवर खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे, जिसके चलते बच्चों के परिजनों ने दुकान पर भी हंगामा किया था। मामले को लेकर मिठाई की दुकानदार की शिकायत फूड एंड सेफ्टी विभाग में की गई थी। इसी के चलते आज फूड एंड सप्लाई की टीम ने दुकान पर जाकर कार्रवाई की है। आरोपी दुकानदार के प्रोडक्ट्स के सैंपल भरे गए हैं। सैंपल फेल आने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story