फरीदाबाद में पांच निर्माणाधीन इमारत सील, 70 हजार जुर्माना
फरीदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। निगमायुक्त ए.मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए सभी सम्बधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उच्चतम न्यायालय और वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रतिदिन प्रदूषण की रोकथाम हेतु कारगर प्रयत्न किये जाये।
इसी श्रृंखला में शनिवार को नगर निगम के एनआईटी क्षेत्र में पांच निर्माणाधीन इमारतों को सील किया तथा लगभग 70 हजार रू0 का जुर्माना किया गया जो कि उच्चतम न्यायालय और वायु गुणवता प्रबन्धन आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे। निगमायुक्त ने आगे बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद ने 16 पानी के टैंकर (छिडक़ाव के लिए), दो ट्रकों पर लगे एंटी-स्मॉग गन, 5 विभिन्न स्थानों पर स्थापित एंटी-स्मॉग गन, 2 जेडस्प्रिंकलर द्वारा विभन्न क्षेत्रो में सबह से शामतक लगातार छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जहां तक संभव हो सडक़ों पर यांत्रिक मशीनो से सफाई सुनिश्चित की जा रही है।
नगर निगम द्वारा 40 टीमों का भी गठन किया गया है और इन टीमों द्वारा प्रतिदिन दोषी व्यक्तियों के चलान किये जा रहेे है और आज 30 चालान किये गये और लगभग 61 हजार 500रू0 का जुर्माना किया। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी प्रदूषण की रोकथाम के लिए टैंकरों द्वारा सडक़ों व रोड के किनारों पर पानी का छिडक़ाव करना, मशीनों के द्वारा सड़कों की सफाई करना,बाहर में कही भी कूड़ा कर्कट जलने न दे, शहर में कूड़े के ढेर ना बनने दे एवं टूटी सडक़ों की मरम्मत करवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।