फरीदाबाद : मकान में डकैती डालने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : मकान में डकैती डालने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार


उत्तरी भारत में डकैती की नौ वारदातों को आरोपी दे चुके है अंजाम

फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। ग्रीन फील्ड कालोनी में घरेलू नौकरानी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वैलरी व नगदी की डकैती डालने के मामले में अपराध शाखा एनआईटी पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने उत्तरी भारत में नौ वारदातों को करना कबूला है। गैंग की सरगना शंकर भुल पहली बार गिरफ्तार हुआ है।

पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला आरोपी पदमा उर्फ आरती उर्फ करिश्मा, मुख्य आरोपी शंकर भुल, दीपक सिंह, पल्लभ राज और बाल बहादुर सरकी का नाम शामिल है। सभी आरोपी मूल रूप से नेपाल के जिला कैलाली के रहने वाले हैं। सभी आरोपी मिलकर गैंग के रुप में कार्य करते है। इस गैंग का मुखिया शंकर भुल है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गैंग का मुखिया शंकर भुल शहर में मकानों पर खाना बनाने वाले अन्य नेपालियो से संपर्क करके किसी भी बडे घर पर खाना बनाने व काम करने के लिए महिला साथी को उपलब्ध कराकर नौकरी लगवाता था, इसके अतिरिक्त महिला साथी खुद भी संपर्क करके नौकरी पर लग जाती थी।

इसके उपरान्त महिला नौकरानी मौका देखकर परिवार के खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सदस्यों को बेहोश करके अपने साथियों के साथ मिलकर घर से ज्वैलरी व नगदी की लूट/चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी शंकर भुल नौकरी पर बदल-बदल कर लडक़े/लड़कियों को भेजता था और योजना के तहत लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देता था। इसी प्रकार गैंग के सरगना शंकर भुल ने 25 जुलाई को आरोपी महिला पदमा उर्फ आरती उर्फ करिश्मा को ग्रीन फील्ड कॉलोनी के मकान पर खाना बनवाने के लिए नौकरी पर लगवाया था।

अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी साहयता से महिला सहित पांच आरोपियों को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सरगना ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ उत्तरी भारत में 9 वारदातों को अंजाम दिया है इन वारदातों में 2 फरीदाबाद, 3 गुरुग्राम, 2 दिल्ली, 1-1 जयपुर औऱ लुधियाना की वारादात शामिल है। वारदात के दौरान शंकर भुल अलग-अलग साथियों को गैंग में शामिल करता था। गैंग का सरगना शंकर भुल अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था वह किसी भी मामले में गिरफ्तार नही हुआ था। गैंग के सभी सदस्य नेपाल के कैलाली जिला के रहने वाले है। मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर लूट के आभूषण व नगदी बरामद की जाएगी तथा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story