फरीदाबाद : अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वाले पांच गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वाले पांच गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले तीन आरोपियों को तीन देसी कट्टा सहित व हथियार उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अबजद निवासी गाँव गिज्रोली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल आदर्श कॉलोनी को राहुल कॉलोनी, फरीदाबाद से देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, साथ ही सलमान निवासी आदर्श नगर को इसी मामले में अवैध हथियारों प्राप्त करने के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं क्राईम ब्रांच एवीटीएस की टीम ने प्रिंस निवासी गांव भूपानी को गुरुग्राम नहर गांव फतेहपुर तगां के पास से एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार क्राईम ब्रांच बार्डर की टीम ने मकराना सिंह निवासी गांव आहीर खेड़ी रंगवासा जिला इंदौर मध्यप्रदेश हाल झुग्गी एरिया नजदीक ओल्ड रेलवे स्टेशन, फ्रेंड्स कॉलोनी फरीदाबाद को दुर्गा बिल्डर नियर शराब ठेका के पास से एक अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। वहीं क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अमन वासी संजय कॉलोनी, फरीदाबाद को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के एक मामले में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story