फरीदाबाद में बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद में बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या


छावनी में तब्दील हुआ फतेहपुर बिल्लौच गांव

फरीदाबाद, 27 जून (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लौच बुधवार देर रात दो पक्षों में झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे दलित पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात के बाद गांव में तनाव है और गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। फिलहाल मृतक के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। फतेहपुर बिल्लौच गांव निवासी सुंदरलाल ने बताया कि उनका छोटा चचेरा भाई देवेंद्र बुधवार की शाम बाजार जा रहा था। तभी गांव में कुछ बदमाश किस्म के युवक रास्ते में खड़े थे।

जिनमें ओम प्रकाश, शिव, धीरज, दिलीप, कृष्णा, ध्रुव, मांगेराम, शमशेर सिंह, जगदीश उर्फ छोटू, लक्ष्मण और ओमप्रकाश की पत्नी दिलीप की पत्नी दिलीप के लडक़े व ओम प्रकाश के बेटे व उसके सगे संबंधी शामिल हैं। इनसे उसका 2010 में झगड़ा हुआ था। उन्होंने देवेंद्र को देखते ही बीच रास्ते में रोक लिया और उसे जातिसूचक अब शब्द कहे। इस बात को लेकर जब देवेंद्र ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद झगड़ा बढ़ता चला गया।

आरोपियों की तरफ से कुछ महिलाएं भी झगड़े में शामिल हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ बढऩे लगी तो आरोपियों ने देवेंद्र पर गोली चला दी। इसके चलते देवेंद्र को गोली लगी और वहीं पर ढेर हो गया। सुंदरलाल के अनुसार इसके बाद आरोपी पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। एक गोली बाबूलाल के जबड़े में जा लगी। इसके चलते उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस झगड़े में अन्य पांच छह लोगों को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। सुंदरलाल ने बताया कि झगड़े के बाद से ही दलित समाज में दहशत का माहौल है।

आरोपी बदमाश किस्म के हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।फरीदाबाद सदर थाना के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि फोन पर उनको फतेहपुर बिल्लौच गांव में झगड़े की सूचना मिली थी। वे तुरंत ही पुलिस बल के साथ पहुंचे । वहां पर घायल देवेंद्र जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे लेकर सर्वोदय अस्पताल जा रहे थे कि तभी रास्ते में देवेंद्र ने दम तोड़ दिया।

इसमें एक अन्य युवक को भी गोली लगी है। वारदात के बाद पीडि़त पक्ष को तरफ से प्राप्त शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story