फरीदाबाद: एटीएम में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, नोट सुरक्षित

फरीदाबाद: एटीएम में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, नोट सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: एटीएम में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, नोट सुरक्षित


फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित आईडीआईबी बैंक के एटीएम में गुरुवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग से बैंक में भी काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को पुलिस जांच में जुष्टी रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब एटीएम में आग लगी तो उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं, तो वे लोग मौके पर पहुंचे। सेक्टर 17 चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मिलकर आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि यह एटीएम के मशीन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। बैंक के एटीएम पर कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। सूचना के बाद बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

एटीएम मशीन बेसमेंट में लगी हुई है। आग की लपटें इतना ऊपर थी कि ग्राउंड फ्लोर पर बैंक के अंदर का भी सामान आग की वजह से जल गया। सेक्टर 17 पुलिस प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली की एटीएम में भयंकर आग लगी है । वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायरबिग्रेड की टीम के साथ मिल कर आग पर क़ाबू पाया गया। हालांकि एटीएम मशीन में रखे नोटों का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बैंक के अंदर रखा फर्नीचर जल गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story