फरीदाबाद : गर्मी को लेकर हाई अलर्ट हुई फायर ब्रिगेड

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : गर्मी को लेकर हाई अलर्ट हुई फायर ब्रिगेड


फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे तैनात रहेगी 28 गाडिय़ां

फरीदाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में गर्मी के मौसम और फसल कटाई के दौरान आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। विभाग ने सभी फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सेक्टर-25 स्थित फायर स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में छह फायर स्टेशन हैं। इनके पास 28 फायर ब्रिगेड गाडिय़ां और छह बाइक तैनात हैं। सभी गाडिय़ां 24 घंटे तैयार रहते हैं। किसी भी आपात स्थिति में टीमें तुरंत मौके पर पहुंचती हैं। विभाग इस समय अग्नि शमन सप्ताह मना रहा है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को गर्मी के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। खेतों में फसल कटाई और औद्योगिक क्षेत्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही नजदीकी फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचती है। जरूरत पडऩे पर अन्य फायर स्टेशनों से भी अतिरिक्त गाडिय़ां मंगवाए जाते हैं। विभाग का मुख्य लक्ष्य आगजनी की घटनाओं को रोकना और लोगों को सुरक्षित रखना है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story