फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से लगी दुकान में आग, लाखों का नुकसान

फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। सेक्टर-37 स्थित सराय ख्वाजा मार्केट के बजरंग चौक पर सोमवार देर रात एक पावर टूल रिपेयरिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगते ही बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान में आग लगने से करीब 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। फरीदाबाद के नहर पाल पल्ला इलाके के रहने वाले नरेश ने बताया कि, सराय ख्वाजा मार्केट के बजरंग चौक पर उन्होंने शिव पावर टूल्स के नाम से मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोली हुई है। सोमवार की रात वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। कुछ ही समय बाद उनके पास पड़ोसी दुकानदार का कॉल आया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। नरेश ने बताया कि इस आग में उनकी दुकान में रखी मशीनें और सामान जलकर राख हो गया है। नरेश के मुताबिक उनका करीब 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। दुकान में आग लगने के कारणों का अभी पक्का पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों का मानना है कि प्रथम नजर में ऐसे लग रहा है कि दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना उनको मिली वो पानी की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए थे। पीड़ित नरेश ने कहा कि सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पंहुची तब तक दुकान में लगभग सारा सामान जल चुका था। अगर वक्त रहते फायर बिग्रेड की गाड़ी आ जाती, तो उनका काफी सामान बच सकता था। थाना सराय ख्वाजा के पुलिस कर्मचारी भी आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर