फरीदाबाद में शार्ट सर्किट से लगी अटैची की दुकान में आग

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में शार्ट सर्किट से लगी अटैची की दुकान में आग


फरीदाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। एनआईटी फरीदाबाद की एक नंबर मार्केट में स्थित गाबा अटैची के दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई। जिसके चलते उसमें रखा लगभग 12 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।

दुकान के मालिक बाबा ने बताया कि रविवार सुबह उनका बेटा दुकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। वह पेंट का सामान लेने के लिए गया हुआ था। तभी शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई आ गई थी। आग लगने के चलते दुकान में रखे बैग और अटैची सहित अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस मामले में थाना कोतवाली के एसएचओ संदीप ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तो वे तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन अभी दुकान में लगी आग के चलते हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। वहीं पड़ोसी दुकानदार नौनिहाल ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मार्किट में आगजनी की घटना हो चुकी हैं और प्रशासन द्वारा भी दुकानदारों को कई बार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जा चुका है। लेकिन आश्वासन के नाम पर प्रशासन की तरफ से कुछ भी दुकानदारों को नहीं मिलता। नौनिहाल ने बताया कि वह चाहते हैं कि पड़ोसी दुकानदार के हुए नुकसान की सरकार द्वारा भरपाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story