फरीदाबाद : कार मार्केट में लगी आग, दुकान जलकर राख
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। तिकोना पार्क कार मार्केट की दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। दो नंबर चौकी पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड से किसी जानी नुकसान नहीं हुआ।
मंगलवार को तिकोना पार्क कार मार्केट में स्थित एक कार की डेंट पेंट करने वाली दुकान में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की भीषण लपटें निकलना शुरू हो गई। दुकान में आग लगी देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन जब आग पर काबू नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायरबिग्रेड को तुरंत बुलाया। पुलिस प्रशासन ने दमकल विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग का कारण कारपेंटर की गैस की टंकी फटना बताया गया। गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।