फरीदाबाद : बर्तन की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
फरीदाबाद, 18 मई (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर 7 में स्थित एक बर्तन की दुकान में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीडि़त दुकान मालिक के पड़ोसी दीपक ने बताया कि उनके पड़ोसी सुबह घूमने के लिए निकले थे। वापस आते वक्त जब वह दुकान के सामने आए तो उन्हें दुकान से धुआं निकलते दिखाई दिया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग एक दर्जन दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इसके चलते दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। दीपक कालरा ने बताया की आग लगने के कारण को शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।