फरीदाबाद: फर्जी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी
आरोपी कंपाउंडर का काम सीख, पिछले एक साल से चला रहा था क्लीनिक
फरीदाबाद,10 मई (हि.स.)। कंपाउंडर का काम सीखकर पिछले एक साल से क्लीनिक चला रहे एक फर्जी डाक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सत्यजीत है। आरोपी खेडीपुल की यमुना इंक्लेव धीरज नगर पार्ट-2 का रहने वाला है।
आरोपी ने बंगाली हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी के खिलाफ सीएचसी खेडी कलां पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसपर पर कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर नीरज कौशिक(एम.ओ.) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने बंगाली क्लीनिक पर जाकर सत्यजीत से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से मौके पर दवाईयां व इंजेक्शन इत्यादि बरामद किए गए है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 1 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपी ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।