फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। बैंक के द्वारा नीलामी के लिए एमएसटीसी नीलामी साइट पर छोड़ी गई जमीन को सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी कर ली गई। आरोपी को रविवार को ईओडब्लू एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज मूल रुप से अम्बाला जिले के बलदेव नगर का तथा वर्तमान में सेक्टर-75 फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने दिल्ली कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया है। आरोप के खिलाफ मोहना के रहने वाले मुकेश के द्वारा ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें आरोपी ने बैंक में गिरवी रखी जमीन को सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1,29,64,783रु की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपी ने कैली गांव में 3700 वर्ग गज खाली जमीन को सस्ते दामों में दिलाने का लालच देकर, फर्जी दस्तावेज मेल आईडी तैयार करके शिकायतकर्ता की फर्म के खाते से 51,64,783/-रु व 78 लाख रुए दो बारईओडब्लू एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम ने एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी रजिस्टर कराई गई फर्म से चालान तैयार कर ठगी को अंजाम दिया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपनी फर्म वर्ष 2019 में स्क्रैप का काम करने के लिए बनाई थी। जिसको आरोपी ने एमएसटीसी नीलामी साइट रजिस्टर कर लिया था। आरोपी बैंक के द्वारा नीलामी के लिए एमएसटीसी नीलामी साइट पर छोड़ी गई जमीन की जानकारी एमएसटीसी नीलामी साइट से निकालकता था और दस्तावेज में एडिट कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की वारदात को अनजाम देता था। आरोपी पर एक अन्य ठगी का मुकदमा ईओडब्लू सैन्ट्रल में भी चल रहा है। आरोपी को पुलिस रिमांड व बरामदगी के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story