फरीदाबाद : युवती के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर आरोपी द्वारा अश्लील वीडियो-फोटो पोस्ट करने और कॉल करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के फोटो को भी अपनी आईडी प्रोफाइल पर लगाया हुआ है। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फरीदाबाद में सेक्टर- 45 की रहने वाली एक युवती ने साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि , किसी अज्ञात ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट पर उसका फोटो भी लगाया गया है। इस पर अश्लील पोस्ट की जा रही है और स्टोरी लगाई जा रही हैं। इस अकाउंट से आरोपी युवती को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करता है। आरोप है कि युवती की ही फोटो का प्रयोग कर अन्य युवतियों के नाम से भी आरोपी ने फर्जी अकाउंट बनाए हैं। आरोपी इन अकाउंट से अश्लील स्टोरी पोस्ट करता है। ऐसे तीन फर्जी अकाउंट की डिटेल युवती ने शिकायत में दी है। इन अकाउंट से लड़कियों को अश्लील कॉल की जा रही हैं। मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story