फरीदाबाद: फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 36 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
विदेशियों से मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़
फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकन बैंक के कर्मचारी बताकर बैंक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखाधडी कर विदेशियों से मोटी रकम ऐंठने वाले 36 आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि वीर प्लाजा स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी मार्किट सेक्टर-31 के द्वितीय फ्लोर पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चल रहा है, जिसमें विदेशों में कॉल के माध्यम से आरोपियों द्वारा अपने आपको अमेरिका बैंक के कर्मचारी बतलाकर उनको बैक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे है। सूचना के संबंध में डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा से जारी सर्च वारंट लेकर मौके पर थाना सेक्टर 31 की टीम साथ रेड की गई। कॉल सेंटर में पहुंचकर पाया कि 3 लडक़े अंग्रेजी भाषा में फोन पर बात कर रहे थे। सभी के सामने लेपटॉप, मोबाइल फोन के साथ हेड फोन लगे हुए थे।
पूछताछ करने पर बैठे लडकों के नाम पते पूछे तो जय निवासी मायापुरी दिल्ली, गगन कुमार निवासी सेक्टर-3 रोहिणी दिल्ली व सूरज निवासी हरिनगर मायापुरी दिल्ली बतलाया तथा कॉल सेंटर को सर्च करने पर हॉल के सामने बने दो कमरों में करीब 30/35 अन्य लडक़े व लड़कियां भी बैठे पाये गये जो पूछताछ पर बतलाया की इस कॉल सेन्टर के मालिक के लिए काम करते हैं। कॉल सेन्टर चलाने से सम्बन्धित डॉट से प्राप्त लाईसेंस व कागजात नही थे।आरोपी जय के सामने रखा लेपटॉप हेड फोन मिला। सभी तीनों आरोपी अपने अपने हेड फोन से अंग्रेजी भाषा में अपने अपने लेपटॉप के सामने डायलर सीएक्स से विदेशी नागरिकों को अपने आप को बैंक ऑफ़ अमेरिका का कर्मचारी बतलाकर कॉल करते हुए पाए गए।
मौके पर साइबर मदद के लिए साइबर थाना सेंट्रल की टीम बुलाई गई। जांच में पता चला कि उक्त लोग विदेशी नागरिकों से बातचीत कर रहे थे। मौके से काबू किया गया आरोपी सुरज,गगन कुमार,बाबु लामा,प्रदीप वोरा,शुभम , गौरव सिहँ, श्याम सुंदर, लोहरी, इंद्रजीत, हर्ष, भारत, मिक्ले, असंजू, कुलेक, पिकाटो, नागोपोलू, एथेम, सौरन, वोगम, लचाव बरियम, घन कुमार, निकोल, हजन, लुलु, सिन्धी, निगमा, रिचल, नोरा, लिजाला, सौफिया, शालनी, हन्नी और जय का नाम शामिल है। आरोपी दिल्ली, मणिपुर, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में योजना के तहत जालसाजी, धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।