फरीदाबाद: नहीं दिखा भारत बंद का असर

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नहीं दिखा भारत बंद का असर


फरीदाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान का असर फरीदाबाद में देखने को नहीं मिला। भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत के बाद एससी और एसटी समाज के लोगों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। मगर इसका असर फरीदाबाद में देखने को नहीं मिला। भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी के लोग काफी संख्या में सेक्टर 12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और विरोध जताया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के माध्यम से सौंपा गया। भीम आर्मी से नरेश सागर और बहुजन समाज पार्टी से मनोज चौधरी ने कहा यह हमारे हक की लड़ाई है। आज जो आरक्षण संविधान के तहत हमारे समाज को दिया गया है, उसमें छेड़छाड़ की जा रही है, जिसका विरोध हमारे सभी समाज के लोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Share this story