फरीदाबाद : फैक्टरी से एल्युमिनियम चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 15 मई (हि.स.)। फैक्ट्री से एल्युमिनियम चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन उर्फ पन्नू तथा ललित का नाम शामिल है। दोनों आरोपी डबुआ कॉलोनी के रहने वाले हैं।
12 मई को मुजेसर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने सरूरपुर में स्थित एक अल्युमिनियम फैक्ट्री से अल्युमिनियम की 27 सिल्लियों सहित करीब 3 क्विंटल सामान चोरी किया था। थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपियों को नंगला स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अल्युमिनियम की 12 सिल्ली बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं जो स्मैक और गांजे का नशा करते हैं। आरोपियों ने नशे की आपूर्ति के लिए फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि बाकी की सिल्ली उन्होंने नशे के लिए बेच दी थी। आरोपी ललित के खिलाफ स्नेचिंग का एक मुकदमा दर्ज है जिसमें वह जेल की सजा काट चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।