फरीदाबाद : शिक्षा मंत्री की गाड़ी को मारी टक्कर, चालक जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : शिक्षा मंत्री की गाड़ी को मारी टक्कर, चालक जख्मी


फरीदाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में शिक्षा मंत्री की गाड़ी को शनिवार को सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ है। हादसे में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की गाड़ी को चला रहा होशियार नाम का ड्राइवर भी घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे में उसे कोई गंभीर चोटे नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि हादसे के समय शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गाड़ी में सवार नहीं थीं। उनके पीए हरेंद्र से जब बात की गई, तो हरेंद्र ने बताया कि शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा किसी काम से चंडीगढ़ गई हुई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में कर जाम को खुलवाया, तब जाकर लोगों को भारी जाम से निजात मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story