फरीदाबाद : 195 किलो गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने 195.810 किलोग्राम गांजा सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र शाह (50) निवासी कुबेर कालोनी, गांव जाजरू फरीदाबाद में रहता है तथा मूल रूप से बिहार के आरा जिले के गांव मदुरा रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर कुबेर कालोनी से काबू किया है। आरोपी के घर से कटटे/बैगो में मादक पदार्थ गांजा वाणिज्यिक मात्रा में बरामद किया गया है जिसका वजन 195.810 किलोग्राम है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें प्राथमिक पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने यह नशा 3/4 दिन पहले उड़ीसा से मंगवाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज है।
नशा तस्करी के मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा और नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी की धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा