फरीदाबाद : डा. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर दलित समाज में रोष, ज्ञापन सौंपा



फरीदाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। सेहतपुर अगवानपुर रोड स्थित सूर्य नगर में बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर समुदायिक भवन में डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने पर दलित समाज ने अपना गहरा रोष जताया। जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से जल्दी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और 24 घंटे के अंदर बाबा साहब की नई प्रतिमा लगाई जाए। रविवार को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक भवन के प्रांगण में दलित समाज की बड़ी पंचायत आयोजित की गई।

इस पंचायत में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब दलितों के ही नहीं सभी के महापुरुष है उनके बनाए हुए संविधान के अनुसार देश शासन और प्रशासन चल रहा है, ऐसे में असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया गया है जिससे समाज में समरसता भाईचारा के खिलाफ गलत संदेश जाता है।

समाज के लोगों ने एकजुट होकर पल्ला के एसीपी देवेंद्र को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि दोषियों के खिलाफ जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी करके कार्रवाई की जाए और बाबा साहब की नई प्रतिमा लगाई जाए अगर सरकार और प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो दलित समाज फिर एकजुट होकर आगामी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। इस अवसर पर रामचंद्र नंबरदार, धर्मपाल सिंह सरपंच, शंकरलाल नंबरदार, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, सुंदर सिंह नेताजी, अनिल कुमार नेताजी, फतेह सिंह डांगी, भीम सिंह, गजराज, जय सिंह, वीर सिंह, अजय कुमार, भीम प्रकाश, विनोद चौधरी, उमेश, मुकेश, लाखन, डेल चंद, धर्म प्रकाश, विशन कुमार, चरण सिंह, पवन कुमार, मनोज पहलवान, कुक्की पहलवान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story