फरीदाबाद : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के जिला अध्यक्ष भाजपा में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के जिला अध्यक्ष भाजपा में शामिल


फरीदाबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार दूसरी पार्टियों के नेता और कार्यकत्र्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बक्शी को ठाकुर उमेश भाटी ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व मे भाजपा मे ज्वांइन करवाया । राजकुमार वोहरा ने उनको पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, उमेश भाटी, राज मदान और भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। भाजपा का पटका पहनने के बाद देवेन्द्र सिंह बक्शी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों से बहुत प्रभावित हुआ हूं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा को विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए मैं और मेरे कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे और हर एक वोट कमल पर डलवाकर फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं मे कमल खिलाने का काम करेंगे । भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि देवेन्द्र सिंह बक्शी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी को और आगे बढ़ाएंगे व भाजपा एवं मोदी जी के हाथ को मजबूत करेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story